7वाँ फेडरेशन कप 2023 ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का हुआ समापन

वाराणसी  हम बने हर्ष के साथ आपको सूचित करना बाहते है कि दि शोतोकान रियुक्यू कराते डो फेडरेशन इडिया के द्वारा दो दिवसीय 7वाँ फेडरेशन कप 2023 ऑल इंडिया ओपन कराटे वैपियनशिप दिनाके 23 से 24 दिसंबर 2023 स्थान गोकुल निकुज मल्टीपरपल हॉल हवेलिया बौराहा सारनाथ वाराणसी में आयोजित किया गया था। जिसमें देश के लगभग 450 बालक व बालिका व 80 ऑफिशियल भाग लिये ।

7वाँ फेडरेशन कप 2023 ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप का हुआ समापन 

 वाराणसी  हम बने हर्ष के साथ आपको सूचित करना बाहते है कि दि शोतोकान रियुक्यू कराते डो फेडरेशन इडिया के द्वारा दो दिवसीय 7वाँ फेडरेशन कप 2023 ऑल इंडिया ओपन कराटे वैपियनशिप दिनाके 23 से 24 दिसंबर 2023 स्थान गोकुल निकुज मल्टीपरपल हॉल हवेलिया बौराहा सारनाथ वाराणसी में आयोजित किया गया था। जिसमें देश के लगभग 450 बालक व बालिका व 80 ऑफिशियल भाग लिये ।

पदक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि माननीय हरदेव सिंह कुशवाहा प्रबंधक पी० जी० कॉलेज चंदौली व
विशिष्ष अतिथ श्री कचन गुप्ता श्री लक्ष्मी शंकर राजभर, आशीष साहू बालकृष्ण पटेल के द्वारा विजेता खिलाडियो को पदक वितरण किये व खिलाडियो का उत्साह वर्धन किये ।

मुख्य अतिथि श्री नागेश्वर रस्तोगी डॉक्टर अभिषेक मिश्रा डॉक्टर बबलू राजवंशी जयप्रकाश पटेल एडवोकेट देवेन्द्र कुमार एडवोकेट आनंद सिंह राजेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे ।

उत्तर प्रदेश झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चण्डीगढ़ टीम
वर्ण रजत काश्य पदक मैच रेफरी निर्णायक के रूप में उमेश जायसवाल, एल बी रावत अरविंद यादव अनिल मौर्य मंजय गुप्ता सुरेश, जयप्रकाश यादव जयप्रकाश मौर्य सुरेश पाल विकम गुप्ता निमेष सिंह विकास गौर्य अभिषेक उपाध्याय मनीष मौर्य विशाल जायसवाल शिवम विश्वकर्मा वीर विकम कार्यकम के अवसर पर बालकिशन पटेल हर्ष राजभर जयप्रकाश पटेल गोविंद बनर्जी
मौर्य अपनी भूमिका निभाई ।
विमलेश सिह आनद सिंह आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे ।

यह जानकारी संयोजक दिनेश भारद्वाज ने दी ।

-- 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow